वैष्णोदेवी जाने के लिए झेलम में नो रूम, मुंबई के लिए मंगला एक्सप्रेस में 3 जनवरी तक सीटें फुल
कोरोनाकाल में पर्यटन फिर से पनपने लगा है। नए साल में ग्वालियर के एतिहासिक किले को देखने भारतीय पर्यटक आने लगे हैं। वहीं कोरोना वायरस का खौफ छोड़ नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग वैष्णोदेवी, मुंबई, गोवा, शिमला और मनाली जा रहे हैं। ट्रेनों में सीटें फुल होने से यात्री टैक्सी से शिमला और मनाली जैसे पर्यटन स्थल में लोग घूमने के लिए जा रहे हैं। नए साल में सबसे अधिक टैक्सी लोगों ने शिमला और मनाली के लिए ग्वालियर से बुकिंग की हैं।
वहीं ग्वालियर से वैष्णोदेवी जाने के लिए झेलम एक्सप्रेस में 1 जनवरी को स्लीपर श्रेणी में नो रूम की स्थिति बनी हुई है। वहीं थर्ड ऐसी में झेलम एक्सप्रेस में 25 वेटिंग है। अन्य तारीख में 3 जनवरी तक वेटिंग है। ग्वालियर से मुंबई के लिए मंगला एक्सप्रेस में 1 से 5 जनवरी तक स्लीपर श्रेणी में नो रूम है।
जबकि थर्ड एसी में वेटिंग का टिकट मिल रहा है। गोवा के लिए भी गोवा एक्सप्रेस में भी वेटिंग का टिकट मिल रहा है। तत्काल कोटे की सीटें भी एक मिनट के अंदर फुल हो रही हैं। सबसे अधिक तत्काल टिकट की मांग वैष्णोदेवी, मुंबई, गोवा और दक्षिण भारत की ट्रेनों के लिए है।
31 दिसंबर से 5 जनवरी तक ट्रेनों में सीटों की स्थिति
ग्वालियर से जम्मूतवी-
ट्रेन तारीख स्लीपर थर्ड एसी
झेलम एक्सप्रेस 1 नोरूम 25 वेटिंग
श्रीवैष्णोदेवी स्पेशल 1 नो रूम 21 वेटिंग
जबलपुर श्रीवैष्णोमाता 5 87 वेटिंग 13 वेटिंग
ग्वालियर से मुंबई-
मंगला एक्सप्रेस 1-5 नो रूम 15 वेटिंग पंजाब मेल 31-1 119 वेटिंग 16 वेटिंग गोवा एक्सप्रेस 31-1 34-45 12 वेटिंग
बेंगलुरु, अहमदाबाद, व हैदराबाद की फ्लाइट में सीटें फुल
ग्वालियर से बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद के लिए फ्लाइट में सीटें फुल रहती हैं। ग्वालियर से अहमदाबाद पहुंचने के बाद कई लोग पुणे के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़कर नए साल का जश्न मनाने मुंबई जाएंगे। अहमदाबाद सहित गुजरात के अन्य शहरों में घूमने के लिए जा रहे हैं।
शिमला और मनाली के लिए टैक्सी की ज्यादा मांग
टैक्सी कारोबार से जुड़े रघु भदौरिया ने बताया कि 25 दिसंबर से लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला व मनाली के लिए टैक्सी से जाना शुरू कर दिया है, क्योंकि इस समय ट्रेनें कम चल रही हैं।