डीईओ, मछली पालन सहित अन्य विभागों के अफसर भी करेंगे सफाई की निगरानी
स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर की अच्छी रैंक के लिए सफाई व्यवस्था की निगरानी अब जिला प्रशासन करेगा। नगर निगम की व्यवस्था की मॉनिटरिंग और बेहतर सफाई के लिए प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को वार्ड मॉनिटर नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को इसके लिए आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि सभी अधिकारी अपने वार्ड में होने वाली सफाई व्यवस्था पर निगाह रखें और जहां भी कमी लगे, उसे दूर कराकर व्यवस्था सुधारी जाए।
इन 66 वार्डों में नियुक्त वार्ड मॉनिटरों में जिला शिक्षा अधिकारी, मछली पालन अधिकारी समेत एसडीओ, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिन्हें सुबह से अपने वार्डों में सफाई व्यवस्था को देखना होगा और उसकी रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को देनी होगी। हर विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जो कि मॉनिटरों के काम पर निगाह रखेंगे।
जिला अधिकारी और वार्ड मॉनीटरों की बैठक आज
संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक आशीष सक्सैना गुरुवार को स्वच्छता अभियान में तैनात जिला अधिकारी एवं वार्ड मॉनिटरों की बैठक लेंगे। ये बैठक दोपहर 3.30 बजे से नगर निगम के बाल भवन में होगी।