मध्यप्रदेश का सबसे ठण्डा शहर दतिया, ग्वालियर-चंबल के दतिया 2, भिण्ड 3 और ग्वालियर का पारा 3.8 डिग्री रहा
ग्वालियर. पहाड़ों पर जमी हैं बर्फ, यहां से टकरागर उत्तरी हवा सीधे अंचल की ओर जा रही हैं। इससे दूसरे दिन बुधवार को भी पश्चिमी मप्र के जिलों में सबसे अधिक सर्दी का असर दिखाई दिया। मप्र में ग्वालियर -चंबल संभाग के 4 जिलों की रात सबसे ज्यादा ठण्डी रहीं हैं।
यहां शीतलहर चलने से रात के साथ दिन में भी कड़ाके की सर्दी का सामना लोगों ने किया। अंचल के दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी और मुरैना की रात प्रदेश के सभी जिलों की तुलना में सबसे अधिक सर्द रही। दतिया का रात का पारा 2 डिग्री, भिण्ड का 3, ग्वालियर का 3.8 डिग्री तो शिवपुरी और मुरेना का रात का पारा 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
बुधवार को मप्र के 6 जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे और 15 जिलों का अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक रिकॉर्ड हुआ है। यानी लोगों को रात के ससमय दिन में भी कड़ाके की ठण्ड से राहत नहीं मिल सकी है। ग्वालियर, दतिया, और भिण्ड में रात के साथ दिन में भी बर्फीली हवा चलती रहीं। जिससे लोग दिन में भी ठिठुरते हुए दिखाई दिये ।ऐसी कड़ाके की सर्दी के साथ ही नये वर्ष का आगाज होगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर समेत अंचल के कुछ जिलों में आज भी शीतलहर चलेगी।
बारिश की संभावना- मौसम वैज्ञानिक पीके शाहा के अनुसार नए साल में बारिश के की संभावना है। क्योंकि 1 जनवरी के आसपास पूर्वी और पश्चिमी हवा का टकराव होने से नमी आएगी। साथ ही ग्वालियर सहित अंचल के कुछ जिलों में 2 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 3 जनवरी को भी अंचल में हल्की बारिश हो सकती है।
आज कोल्ड-डे आसार-मौसम विभाग
मौसम विभाग, भोपाल ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि गुरूवार को भी ग्वालियर-चंबल सभाग के जिलों में कोल्ड-डे की संभावना है। धार, इन्दौर, खरगौन, शाजापुर, रतलाम, उज्जैन, रायसेन और राजगढ़ भी कोल्ड की चपेट में आ सकते हैं। वहीं ग्वालियर -चंबल संभाग में शीतलहर का भी असर रहेगा। दतिया, मुरैना, भिण्ड में पाला पड़ सकता हैं।
दिन का पारा 20 डिग्री तक
भोपाल 18.0, मुरैना 18.5, उज्जैन 18.5, सागर 18.6, नौगांव 19.0, भिंड 19.0, दतिया 19.2, धार 19.6, गुना 19.6, इंदौर 19.4, शाजापुर 19.5, ग्वालियर 19.8, राजगढ़ 19.8, दमोह 20.0, शिवपुरी 20.0 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)