नए साल में कलेक्टर-कमिश्नर कॉफ्रेंस के बाद मप्र में नए सिरे से होगी प्रशासनिक जमावट

भोपाल. नए साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 जनवरी को कलेक्टर-कमिश्नर और आईजी-एसपी कॉफ्रेंस करेंगे इसके बाद नये सिरे से प्रशासनिक जमावट की जाएगी। मैदानी के साथ मंत्रालय स्तर पर अधिकारियों की भूमिका में भी बदलाव होगा। बैठक में सबसे ज्यादा जोर रोजगार के मुद्दे पर दिया जाएगा।

आत्मनिर्भर मप्र के रोडमैप पर लक्ष्य बनाकर काम किया जाना है

सरकार ने नये साल में हर माह एक लाख रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा है इसके लिए जिला स्तर पर गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। स्व-सहायता समूहों के दायरे में विस्तार के साथ कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी। जानकारी के अनुसार नये साल में आत्मनिर्भर मप्र के रोडमैप पर लक्ष्य बनाकर काम किया जाना है इसके लिए विभागवार प्राथमिकता निर्धारित हो चुकी है। अब सरकार का पूरा जोर इसके क्रियान्वयन पर रहेगा और मुख्यमंत्री स्वयं इसकी निगरानी करेंगे।

4 जनवरी को होनी वाल कलेक्टर-कमिश्नर, आईजी-एसपी कॉफ्रेंस में हर माह एक लाख रोजगार के सृजन, महिला स्व-सहाया समूहों के विस्तार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विशेष तौर से जिलों की रणनीति पर फीडबैक लिया जाएगा साथ ही मिलावट के खिलाफ अभियान, अवैध खनन पर सख्ती के साथ अंकुश और चिट फंड के फर्जीवाड़े पर कार्रवाई के साथ प्रभावितों को राशि वापस दिलाने के लिए हुए कार्रवाई पर बात की जाएगी।