23 दिन तक 1900 से ज्यादा सैंपल लिए, 6 दिन से 1500 पर सिमटे
शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही सैंपलिंग की गति भी धीमी पड़ती दिख रही है। दिसंबर के शुरुआती 23 दिनों में कुल 45159 लोगों की जांच की गई। यानी हर दिन 1963 सैंपल लिए गए, लेकिन 24 से 29 दिसंबर तक सैंपलिंग की रफ्तार कम हो गई। बीते छह दिनों में औसतन 1563 सैंपल (कुल 9381) ही लिए गए।
इसमें 25 दिसंबर को 1278 और 27 दिसंबर को केवल 1211 लोगों के सैंपल ही लिए गए। हालांकि, दिसंबर में अब तक एक माह में रिकॉर्ड 54540 सैंपल लिए जा चुके हैं। इससे पूर्व अक्टूबर में 38184 सैंपल लिए गए थे। गौरतलब है कि ग्वालियर जिले को हर रोज दो हजार सैंपल लेने का लक्ष्य दिया गया है, जो पूरा नहीं हो पा रहा है।
डॉक्टर के पिता भी निकले संक्रमित
राज्य स्वास्थ्य संचार संस्थान में पदस्थ डॉक्टर की ईएसआई में पदस्थ डॉक्टर पत्नी व बच्चों के संक्रमित मिलने के बाद मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में उनके 57 वर्षीय पिता भी संक्रमित निकले हैं। शिवपुरी में पदस्थ 26 वर्षीय आरक्षक भी पॉजिटिव मिला है। वह कुछ दिन पूर्व ही घर लौटा है। लाला का बाजार निवासी 30 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव मिली हैं।
वैक्सीन की तैयारी- ग्वालियर से 12 जिलों में भेजी जाएगी