3.07 करोड़ का सरकारी राशन बाजार में बेचने वाले ट्रांसपोर्टर का भानजा पकड़ा

गरीबों का राशन बाजार में बेचने वाले ट्रांसपोर्टर मुन्नालाल अग्रवाल का भानजा राहुल भी रविवार रात को क्राइम ब्रांच की पकड़ में आ गया है। हालांकि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई है। वहीं मुन्नालाल को सोमवार तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 3.07 करोड़ रुपए का राशन आया था। इस राशन को ट्रांसपोर्टर मुन्नालाल अग्रवाल और उसके भानजे राहुल ने बाजार में बेच दिया। इस मामले में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक संजय सक्सैना की शिकायत पर झांसी रोड पुलिस ने दोनों पर एफआईआर दर्ज की। तभी से दोनों फरार चल रहे थे।

दोनों को पकड़ने का टास्क एसपी अमित सांघी ने क्राइम ब्रांच को दिया। शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने मुन्नालाल को मुरैना से पकड़ लिया। जिस समय टीम मुरैना पहुंची तभी राहुल वहां से खिसक गया। रविवार को राहुल को इटावा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक टीम उसे लेकर इटावा से निकल चुकी थी। एसपी अमित सांघी का कहना है कि टीम राहुल तक पहुंच गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इधर, मुरार पुलिस धान खरीदी घोटाले के आरोपी को पकड़ने में नाकाम

धान खरीदी में घोटाला करने वाले ट्रांसपोर्टर कृष्णपाल उर्फ पप्पू कंसाना को पकड़ने में मुरार पुलिस नाकाम रही है। सोमवार को ट्रांसपोर्टर कृष्णपाल और पांच समिति प्रबंधकों पर एफआईआर होगी। फूड कंट्रोलर सीएस जादौन ने बताया कि करैया, दुबाहा, घाटीगांव, रेहट और घरसोन्दी समिति के प्रबंधक व ट्रांसपोर्टर ने घोटाला किया। इसके पूरे दस्तावेज इकट्ठे कर लिए गए हैं। मार्कफेड से भी रिकॉर्ड निकाला है।