दिन-रात का पारा सामान्य से ऊपर फिर भी ठिठुरन

दिन-रात का पारा सामान्य से ऊपर है, फिर भी रात से सुबह तक शहरवासी ठिठुरन भरी सर्दी महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार नए साल का आगाज कड़ाके की सर्दी के साथ होगा। इसकी शुरुआत 30 दिसंबर से होने के आसार हैं।

उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ सोमवार को जम्मू-कश्मीर के ऊपर आ सकता है। इससे जम्मू, पंजाब और हरियाणा सहित कुछ स्थानों में हल्की बारिश होगी। मंगलवार तक इसका असर खत्म हो जाएगा। इसके बाद बर्फ से ढंके पहाड़ों से ठंडी हवा अंचल की ओर आएगी। इसके असर से 30 दिसंबर से अंचल शीतलहर चपेटे में आ सकता है। इससे रात का तापमान दो से तीन डिग्री तक अगले 2 दिन के दौरान लुढ़क सकता है।

दो दिन बाद शीतलहर चलने की संभावना

पंजाब, हरियाणा सहित अन्य स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान बारिश की उम्मीद है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ कमजाेर पड़ जाएगा। 29 दिसंबर की रात से ही सर्द हवा की रफ्तार बढ़ेगी। इससे 30 दिसंबर से अंचल फिर से शीतलहर की चपेट में आ सकता है।