किसान आंदोलन से प्रभावित हुई पंजाब से आने वाली मटर की आवक, भाव में 10 रुपए किलो तक का उछाल

किसान आंदोलन के प्रभाव वाले राज्यों से हरी सब्जी की आवक घट जाने से मटर, गाजर, कद्दू की कीमतों उछाल देखा जा रहा है। जानकारों के अनुसार कुछ रोज पहले तक मटर 15 से 20 रुपए प्रति किलो बिक रही थी, अब इसके दाम फुटकर में 28 से 30 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

आंदोलन के प्रभाव वाले राज्यों से आने वाली अन्य सब्जियों की भी ठीक यही स्थिति है। थोक सब्जी कारोबारियों के अनुसार चूंकि खेतों में हरी सब्जियों के खराब होने का अंदेशा है इसे देखते हुए निकासी बढ़ने लगी है। आवक का प्रेशर बढ़ने से आने वाले दिनों में कीमतें नीचे जा सकती हैं।

थोक मंडी में इस समय रोजाना सभी सब्जियों की आवक 4000 क्विंटल हो रही है। खपत भी इतनी ही बनी हुई है। जिन सब्जियों की आवक कम है उनकी मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो पाने से कीमतें उछाल ले रही हैं।

लक्ष्मीगंज थोक सब्जी मंडी के कारोबारी गोपाल सिंह कुशवाह ने कहा कि किसान आंदोलन के कारण सब्जी की आवक में कमी आई थी। इससे कीमतें उछाल ले गईं थीं। लेकिन अब पुन: आवक बढ़ने लगी है। जनवरी में सब्जी की कीमतों में अच्छी खासी गिरावट आने की संभावना है।