ग्वालियर में हरि कथा मिलाद के साथ हुआ तानसेन समारोह का पारंपरिक शुभारंभ

ग्वालियर. भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव राष्ट्रीय तानसेन समारोह ग्वालियर में 26 से 30 दिसम्बर तक आयोजित होगा जिसका पारंपरिक शुभारंभ शनिवार को सुबह हरि कथा मिलाद के साथ हुआ। इसका औपचारिक शुभारंभ शाम 4 बजे हजीरा स्थित तानसेन समाधि परिसर में किया।

आयोजन के लिए भव्य एवं आकर्षक मंच तैयार किया गया है, इस साल के राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण से प्रख्यात संतूर वादक पं. सतीश व्यास को विभूषित किया जाएगा। संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहीं संस्थाओं को दिया जाने वाला राष्ट्रीय राजा मानसिंह तोमर सम्मान अभिनव कला परिषद संस्था भोपाल को प्रदान किया जाएगा।

तानसेन समाधि स्थल के गद्दीनशीन ने मिलाद और ढोली बुआ महाराज के द्वारा हरि कथा सुनाई गई। इस अवसर पर समाधि स्थल पर चादरपोशी भी की गई जिसमें भारी संख्या में रसिक श्रोतागण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। तानसेन समारोह के अंतर्गत अलंकरण समारोह में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मौजूद रहेंगे।

ये प्रस्तुति खास रहेंगी

27 दिसंबर को दूसरी सभा में मौक्सिको के डेनियल रवि रैंजेल प्रस्तुति देंगे।
28 दिसंबर को ईरान के दारूष अलंजारी, हमता बागी, मैशम्म अलीनागियान
29 दिसंबर को यूके के स्टीफन काय के अलावा राजन-साजन मिश्रा की प्रस्तुति तानसेन समारोह का आकर्षण होंगी।