PM मोदी आज से 3 देशों की यात्रा पर, रवांडा को तोहफे में देंगे 200 गायें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 27 जुलाई के बीच अफ्रीकी महाद्वीप की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान पीएम रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका जाएंगे. इस यात्रा की खास बात यह है कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रवांडा यात्रा होगी. लेकिन, इससे भी खास होगा कि मोदी रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे को 200 गाय तोहफे के रूप में देंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री रवेरू मॉडल गांव का दौरा करेंगे, जहां वह रवांडा की ‘गिरिंका’ योजना के लिए इन गायों को देंगे.
बता दें कि 'गिरिंका' गरीबी उन्मूलन के लिए रवांडा की सरकार का एक अहम कार्यक्रम है. इसका मकसद है 'एक गरीब परिवार को एक गाय'. मतलब हर गरीब परिवार को एक गाय देकर उन्हें सामर्थ्यवान बनाना. रवांडा की सरकार ने यह कार्यक्रम 2006 में शुरू किया था. वहां की सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत करीब 3.5 लाख परिवारों को फायदा पहुंचाया गया है.