सावधान! अब सड़क किनारे वाहन खड़ा किया तो जुर्माने के साथ पार्किंग शुल्क भी देना होगा
शहर के बदहाल ट्रैफिक को सुधारने बुधवार दोपहर अफसर सड़क पर उतरे। उन्होंने झांसी रोड से लेकर इंदरगंज, जयेंद्रगंज और गोला का मंदिर तक भ्रमण किया, जिसमें ट्रैफिक सुधार को लेकर प्लानिंग की गई। जयेंद्रगंज में सड़क घेरकर खड़ी गाड़ियों के कारण लग रहे जाम को देखकर अफसर राजीव प्लाजा स्थित मल्टीलेवल पार्किंग पहुंचे। यहां खाली पड़ी पार्किंग को देखकर संभागायुक्त बोले- सड़क पर गाड़ियां है और पार्किंग खाली पड़ी है।
उन्होंने निगमायुक्त संदीप माकिन को निर्देश दिए कि सड़क पर खड़ी गाड़ियों को क्रेन से उठवाकर ट्रैफिक थाना कंपू न ले जाकर पेड पार्किंग ले जाया जाए। यहां जुर्माने के साथ पार्किंग शुल्क वसूल किया जाए। इस तरह की कार्रवाई लगातार चले, जिससे लोगों में चालान का भय हो और गाड़ियां पार्किंग में लगाना शुरू करें। इसी तरह नए साल में वीडियोकोच बसें झांसी रोड से चलेंगी।
वहीं गुरुवार को सुबह 11.45 बजे संभागायुक्त आशीष सक्सेना, आईजी अविनाश शर्मा, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसपी अमित सांघी, निगमायुक्त संदीप माकिन, स्मार्ट सिटी की सीईओ जयति सिंह बस से पूरे शहर का भ्रमण करेंगी। पुलिस कंट्रोल रूम से बस में सवार होकर ही अफसर रवाना होंगे और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेकर सुधार की प्लानिंग करेंगे।
वीडियो कोच बस: एक साल बाद फिर से कवायद, 15 दिन की टाइमलाइन
एक साल पहले वीडियोकोच बसें झांसी रोड पर शिफ्ट करने की प्लानिंग हुई थी। जमीन भी चिह्नित कर ली गई थी, लेकिन एक साल में भी बसें शिफ्ट नहीं हो पाई। अभी भी लश्कर में दिनभर सड़क पर ही बसें खड़ी रहती हैं। लोडिंग-अनलोडिंग सड़क पर ही होती है।
इस वजह से यहां जाम लगता है। बुधवार को संभागायुक्त अफसरों के साथ यहां पहुंचे। संभागायुक्त ने 15 दिन की टाइमलाइन निगमायुक्त संदीप माकिन को दी है। उन्हें निर्देश दिए कि 15 दिन में यहां बिजली, पानी की व्यवस्था की जाए। जहां जमीन जर्जर है, उसे ठीक किया जाए। यात्री सुविधाओं के लिए जो भी जरूरी काम है, वह पूरा कर लिया जाए। नए साल में वीडियोकोच बसें शहर में नहीं आने दी जाएंगी।
गोला का मंदिर चौराहा: जाम लगा रहीं बसें गौशाला के पास के मैदान में शिफ्ट होंगी
गोला का मंदिर चौराहे पर मुरैना की ओर जाने वाली बसें खड़ी होती हैं। यहां लेफ्ट टर्न पर ही जाम लगता है। इसके चलते गौशाला के पास जमीन चिह्नित की गई है। जब तक आईएसबीटी शुरू नहीं होता, तब तक मुरैना की ओर जाने वाली बसें यहां खड़ी होंगी। इसकी शुरुआत गुरुवार से होगी।
मोतीमहल: एक सप्ताह में दुरुस्त होगी सड़क, रोशनी का इंतजाम भी किया जाएगा
संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने मोतीमहल पहुंचकर अफसरों से कहा यहां नया रास्ता बनाया गया है, इस पर जगह-जगह गड्ढे हैं। इन्हें एक सप्ताह के अंदर भरा जाएगा। रोशनी का इंतजाम भी किया जाएगा। इसके अलावा साइनेज व बोर्ड भी लगाए जाएं।
अफसरों को दिखाने क्रेन से खिंचवाई स्कॉर्पियो, जाते ही फिर सड़क पर खड़ी हो गई
जब संभागायुक्त आशीष सक्सेना सहित अन्य अफसर जयेंद्रगंज पहुंचे तो राजीव प्लाजा में निरीक्षण के दौरान सामने आया कि ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम का अमला अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई ही नहीं करता। इस पर संभागायुक्त ने फटकार लगाई तो आनन-फानन में क्रेन मंगवाई गई। सड़क पर खड़ी एक स्कॉर्पियो को उठवा लिया गया।
जैसे ही अफसर रवाना हुए तो इसे बिना कार्रवाई छोड़ा गया। इतना ही नहीं इसके बाद अमला भी गायब हो गया और फिर यहां अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की वजह से जाम लगने लगा। इस संबंध में राहगीरों का कहना है कि अफसर कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकता करते हैं, कोई स्थायी कदम नहीं उठाते हैं।
इधर, महाराज बाड़े से न हॉकर्स हटे, न ही सवारी वाहन व्यवस्थित किए गए
महाराज बाड़े से हॉकर्स हटाने और सवारी वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए पिछले सप्ताह पुलिस कंट्रोल रूम में अफसरों की बैठक हुई थी। एक सप्ताह होने के बाद भी महाराज बाड़े से न तो हॉकर्स हटे और न ही सवारी वाहन व्यवस्थित हुए।