30 दिसंबर से मुंबई-राजधानी चलेगी पर ग्वालियर में स्टाॅपेज नहीं, झांसी और आगरा से यात्रियों को पकड़नी होगी ट्रेन

9 माह से रद्द चल रही मुंबई-राजधानी एक्सप्रेस फिर से पटरी पर दौड़ेगी। यह सप्ताह में 4 दिन चलेगी। हालांकि इसका स्टॉपेज ग्वालियर में नहीं दिया गया। यदि ग्वालियर और आसपास के यात्री कम समय में मुंबई जाना चाहते हैं तो उन्हें झांसी और आगरा से ट्रेन पकड़नी होगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज ग्वालियर में करने को लेकर लंबे समय से मांग चल रही है। लेकिन रेलवे बोर्ड ने एक साल पहले यह कहकर ग्वालियर को स्टाॅपेज देने से मना कर दिया था था कि ट्रेनों का ट्रैफिक अधिक है।

इसलिए मुंबई राजधानी का स्टॉपेज ग्वालियर में नहीं दिया जा सकता। इसको लेकर ग्वालियर के सांसद विवेक शेजवलकर अब रेलमंत्री को पत्र लिखेंगे। लोगों का मानना है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया यदि रेलमंत्री के माध्यम से पहल करें तो ग्वालियर को मुंबई राजधानी का स्टॉपेज मिल सकता है।

झांसी और आगरा पहुंचकर मुंबई के लिए पकड़ते हैं ट्रेन

रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन नंबर 01221 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-निजामुद्दीन का संचालन 30 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को होगा।

जबकि ट्रेन नंबर 01222 निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का संचालन 31 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार, गुुुरुवार, शनिवार और रविवार को होगा। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से यह ट्रेन शाम 4:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5:45 बजे झांसी पहुंचेगी। आगरा स्टेशन पर सुबह 8:20 बजे व निजामुद्दीन स्टेशन पर सुबह 11 बजे पहुंचेगी। वहीं निजामुद्दीन से यह ट्रेन शाम 4:55 बजे रवाना होगी। आगरा शाम 6:48 बजे और झांसी रात 9:26 बजे पहुंचेगी।

स्टॉपेज मिला तो सफर में बचेंगे 6:30 घंटे

मुंबई राजधानी के स्टाॅपेज से ग्वालियर के यात्रियों के 6:30 घंटे बचेंगे। इससे मुंबई 15 घंटे में पहुंच जाएंगे। पंजाब मेल से 21:26 घंटे लगते हैं। अभी ग्वालियर से मुंबई के लिए जाने वाली फ्लाइट भी रद्द हो चुकी है।

स्टॉपेज के लिए रेलमंत्री से मिलूंगा

मुंबई-राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज ग्वालियर को मिले, इसके लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल से फिर से मिलूंगा। साथ ही उनसे आग्रह करूंगा कि लोगों को ग्वालियर से मुंबई कम समय में पहुंचने के लिए इसका स्टॉपेज ग्वालियर किया जाए।

-विवेक शेजवलकर, सांसद

राजधानी का स्टॉपेज ग्वालियर में हो

मुंबई से ग्वालियर अक्सर आना जाना होता है। अभी ग्वालियर से मुंबई के लिए कोई फ्लाइट भी नहीं है। इसलिए कम समय में यात्रा करने के लिए मुंबई-राजधानी का स्टॉपेज ग्वालियर को मिलना चाहिए।

-अजय गुप्ता, माधव नगर