4 दिन में 4.4 डिग्री चढ़ा रात का पारा, फिर भी ठिठुरन का अहसास, सुबह-शाम छा रही धुंध
तीन दिन से शहर में बादल डेरा जमाए हुए हैं। इसके चलते 4 दिन में रात का पारा 4.4 डिग्री चढ़कर बुधवार को 8.7 डिग्री पर पहुंच गया है। 20 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री दर्ज हुआ था। तापमान में भले ही बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन ठिठुरन वाली सर्दी में अभी कोई कमी नहीं आई।
बुधवार को अिधकतम पारा 25.7 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में बादल छाने से धूप कम निकल रही है, इससे सुबह 10 बजे तक ठिठुरन वाली सर्दी रहती है। जबकि शाम 6 बजे के बाद सर्द हवा परेशान करने लगती है। सुबह और शाम के समय धुंध का असर भी बढ़ जाता है। इससे रात में सर्दी ठिठुराने लगती है।
3 दिन बाद गिरेगा पारा
अभी हल्के बादल छाए रहेंगे। 3 दिन बाद बादल छंटने के आसार हैं। इस दौरान नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा। इसके बाद रात के तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी।