रूट उल्लघंन करने वाली बसों पर यातायात पुलिस ने 25 बसों पर कार्यवाही कर 12,500 रूपये जुर्माना वसूला
ग्वालियर. शहर के यातायात खराब कर रूट का उल्लघंन कर बसें आकाशवाणी, सूर्य नमस्कर से होते हुए महाराजा गेट से निकलने का रूट तय किया गया है जब कि तय रूट न निकलते हुए सीधे रेसकोर्स से निकलने पर एएसपी यातायात पंकज पांडे के निर्देश पर डीएसपी विक्रम कनपुरिया ने सूबेदार सोनम पाराशर की टीम ने रूट उल्लघंन की कार्यवाही करते हुए 25 बसों पर कार्यवाही करते हुए 12 हजार 500 रूपये का जुर्माना वसूल किया है। सड़क पर खड़े होकर यातायात को बांधित करने वाली बसों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार की सुबह यातायात पुलिस ने बस स्टेण्ड तिराहे पर सवारी ले रही चार बसों को पकड़ा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं पुलिस की कार्रवाई के बाद इस रास्ते से निकलने वाली बसें अपने निर्धारित मार्गो से निकलना शुरू हो गई।
4 बस स्टॉफ को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की
यातायात डीएसपी विक्रम सिंह कनपुरिया ने बताया कि बुधवार की सुबह सूबेदार सोनम पाराशर को सड़क पर खड़े होकर सवारी लेने वाले बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर बस स्टैण्ड तिराहे पर सवारी भर रहे चार बस स्टॉफ को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। यातायात पुलिस ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की वहां पर सिफारिशी फोन आना शुरू हो गए। पुलिस ने सिफारिश करने वालों से फोन पर बात करने से साफ इनकार करते हुए वहीं पर आने को कहा।
आपको बता दें कि जिस स्थान से बसों को पकड़ा गया है वहां पर बसों को खड़ा करना प्रतिबंधित है और बसों को केन्द्रीय विद्यालय होते हुए आकाशवाणी तिराहे से मेला ग्राउण्ड होते हुए जाना चाहिए लेकिन अधिकतर बस चालक बस स्टेण्ड तिराहे से ही अपने वाहन निकालते है जिससे कई बार दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। आज जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की सभी बसें आकाशवाणी की तरफ से निकलने लगी।
बस संचालक सही रूट का उपयोग करें
बस स्टेण्ड से निकलने वाली से सही रूट का उपयोग करें, गलत रूट पर न जाये। अगर रूट का उल्लघंन करेंगे तो बसों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
पंकज पांडे, एएसपी, यातायात