ऑनलाइन शॉपिंग पर 25 हजार रुपए इनाम के लालच में खाते से उड़ा दिए 35 हजार
ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद कॉल आया। कॉल एक ई-वॉलेट कंपनी के नाम से था। उनका कहना था कि ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आप लक्की ड्रॉ में सिलेक्ट हुए हैं। आपको कंपनी की ओर से 25 हजार रुपए इनाम में दिए जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने एक लिंक शेयर की। युवक ने लिंक पर क्लिक किया तो एनी डेस्क एप डाउनलोड हो गया। इसके बाद खाते से 35 हजार रुपए निकल गए। मंगलवार को पीड़ित ने साइबर सेल में मामले की शिकायत की है।
अंचल के भिंड निवासी रविशंकर सिंह एक निजी कंपनी में कर्मचारी हैं। अभी वह ग्वालियर में भिंड रोड आदित्यपुरम के पास रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कुछ सामान ऑनलाइन खरीदा था। ऑनलाइन खरीदारी करते समय उन्होंने अपने ई-वॉलेट से भुगतान किया था। इसके दो दिन बाद सोमवार को उनके पास कॉल आया। उन्हें बताया गया कि यह कॉल ई-वॉलेट कंपनी की ओर से है। वह लगातार उनकी सर्विस का उपयोग करने वालों को इनाम दे रहे हैं। हाल ही में आपने ई-वॉलेट से ऑनलाइन शॉपिंग कर 25 हजार रुपए का नकद इनाम जीता है। इनाम का सुनते ही रविशंकर झांसे में आ गए और कॉल करने वाले द्वारा भेजी गई लिंक को ओपन किया। इसके बाद उनसे कुछ डिटेल मांगी और उनके बैंक अकाउंट से 35 हजार रुपए निकल गए। ठगी का अहसास होते ही वह तत्काल साइबर सेल के दफ्तर पहुंचे और मामले की शिकायत की है।
एनी डेस्क डाउनलोड कराकर की ठगी
इससे पहले भी वारदात में देखा गया है कि ठग किसी न किसी बहाने से लिंक भेजकर शिकार के मोबाइल में एनी डेस्क एप डाउनलोड करा देते हैं। इसके बाद उनके मोबाइल को ऑपरेट करते हुए ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।