शादी समारोह के बीच से मोटरसाईकिल निकालना पड़ा महंगा, दो भाईयों पर चाकुओं से हमला
ग्वालियर. एक शादी समारोह के बीच से मोटरसाईकिल निकालना युवक को महंगा पड़ गया, शादी समारोह से कुछ लड़कों ने युवक की पिटाई कर दी और बीच बचाव में बाइक वार का भाई आ गया। उस वक्त को मामला शांत हो गया। लेकिन सोमवार की सुबह जब दोनों भाई घर लौट रहे थे। तभी मोटरसाईकिल वार 3 युवकों ने चाकुओं से युवक पर हमला कर दिया। एक भाई की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया स्थित राजा गैस गोदाम के पास रहने वाले रिंकू और जितेंद्र खटीक हलवाई का काम करते है । रविवार की रात रिंकू काम पर जा रहा था। पास में ही एक शादी समारोह होने के चलते सड़क पर टेंट लगा था। रिंकू ने अपनी बाइक टेंट हटाकर वहीं से निकाल दी। इस पर वहां युवक गोविंद कुशवाहए रीतेश खटीकए गीतेश कुशवाह ने उसे रोककर झगड़ा किया और मारपीट कर दी। रिंकू को बचाने उसका भाई जितेन्द्र भी वहां आ गया।
उस समय तो मामला शांत हो गया पर मारपीट करने वालों ने देख लेने की धमकी दी थी। सोमवार की सुबह 5 बजे जब दोनों भाई हलवाई का काम करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे तभी बाइक सवार 3 युवकों ने उन पर हमला कर दिया। चाकू से जितेन्द्र पर टूट पड़े। इतना ही नहीं बचाने आए रिंकू को लाठी डंडों से पीटा। हमला करने के बाद बाइक सवार फरार हो गए। सभी हमलावर मुंह पर साफी बांधे थे। घायल को जेएएच में भर्ती कराया गया है। सोमवार की दोपहर जनकगंज थाना में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।