बीएसएफ जवान के बेटे का अपहरण, 10 लाख की फिरौती मांगी, पुलिस ने नहीं किया केस दर्ज
सिरमौर का पुरा से शनिवार की दोपहर 2 बजे 18 साल के युवक प्रिंस तोमर का अपहरण हो गया। रविवार की सुबह अपहृत के पिता अनोद सिंह तोमर से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। पुलिस घटित अपराध को अपहरण मानकर हरकत में आ गया है लेकिन दिमनी पुलिस ने रविवार की रात तक इस मामले मेें अपहरण का मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
जानकारी के मुताबिक, सिरमौर के पुरा में रहने वाला प्रिंस पुत्र अनोद सिंह तोमर शनिवार को ऑनलाइन मंगाए प्रेशर कुकर को फ्लिपकार्ट कंपनी के सेल्समैन से लेने बाइक से अंबाह गया था। अंबाह से वापस आते समय प्रिंस ने बाइक में पेट्रोल डलवाई और वह अपने गांव से 700 मीटर दूर मढ़ी मंदिर के पास तक देखा गया है।
उसके बाद प्रिंस की कोई लोकेशन ट्रेस नहीं हुई है। मढ़ी मंदिर के पुजारी ने पुलिस को इस बात की पुष्टि की है कि उसने बाइक सवार युवक को दोपहर दाे बजे मंदिर क्षेत्र में देखा है। दिमनी पुलिस ने मंदिर क्षेत्र से युवक की बाइक को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने यह भी किया खुलासा: एएसपी हंसराज ने सिरमौर का पुरा पहुंचने के बाद प्रिंस के लापता होने के संबंध में कई अहम जानकारी जुटाईं तो उनकाे पता चला कि बीएसएफ जवान का 23 साल का एक और बेटा 2014 में लापता हो गया था।
उसका भी वीडियो कॉल रविवार काे उसके पिता के पास आया है। छह साल से प्रिंस का बड़ा भाई कहां और क्यों गायब रहा पुलिस इस एंगल पर भी काम कर रही है। प्रिंस के बारे में पता चला कि वह इंटर का छात्र है। उसका पिता दो दिन पहले ही बिहार से छुट्टी पर घर आया और ये घटनाक्रम हो गया।
पुलिस को शक अपहरण स्वांग तो नहीं
अपहरणकर्ता ने रविवार की सुबह 7 बजे अपहृत प्रिंस तोमर के पिता अनोद सिंह तोमर (बीएसएफ जवान) से 10 लाख रुपए की फिरौती उनके मोबाइल कॉल पर मांगी है। फिरौती की मांग के बाद परिवार के लोग रविवार की सुबह 10 बजे दिमनी थाने पुलिस पहुंचे और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
पुलिस ने युवक की आयु 18 वर्ष से अधिक होने के कारण गुमइंसान कायम कर लिया है। जबकि बीएसएफ जवान का कहना है कि अपहरण का मुकदमा कायम किया जाना चाहिए। पुलिस इस मामले से दो नजरों से देख रही है।
पहला तो यह कि कहीं प्रिंस तो किसी कारणवश अपने अपहरण का स्वांग तो नहीं किया है। दूसरा यह कि यदि फिरौती मांगी गई है तो अपहरणकर्ता कौन है और कहां पर छिपा है। इसके लिए पुलिस तकनीकी तरीके से अपहरणकर्ता को ट्रेस करने का प्रयास भी कर रही है।