उम्र छिपाने का विरोध किया तो होने वाला साला, जीजा से बोला-बारात लेकर आया तो जूते से स्वागत करेंगे

एक परिवार को लड़की की उम्र छिपाना महंगा पड़ गया है। जब यह बात लड़के के पिता को पता लगी तो रिश्ता टूटने तक पर आ गया। किसी तरह बात को संभाला गया, पर इस दौरान लड़की के भाई ने होने वाले जीजा से कह दिया कि बारात लेकर आएगा तो जूते से स्वागत करेंगे। इसके बाद तो यह मामला सीधे मुरार थाना पहुंच गया है। लड़का पक्ष ने अपनी जान को खतरा बताते हुए धमकाने और मारपीट की शिकायत की है। साथ ही लड़की के पिता पर दहेज के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

थाटीपुर के इंद्रानगर निवासी राधेश्याम शर्मा ने अपने बेटे गिर्राज की शादी मुरार के सिंहपुर रोड निवासी उमाशंकर दुबे की बेटी से तय की थी। सगाई और गोद भरने की रस्म भी 16 मार्च 2020 को धूमधाम से शहर के एक बड़े होटल में की गई। शादी तय करते समय लड़की की जन्मतिथि 30 मार्च 1994 बताई थी। इसी आधार पर शर्मा परिवार ने कुंडली मिलवाई थी। इसके बाद लॉकडाउन लग गया। अभी अक्टूबर 2020 में शर्मा परिवार को पता लगा कि लड़की की असली उम्र कुछ और है। जिस आधार पर वह लड़के से दो साल बड़ी है। उम्र छिपाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। झगड़ा भी हुआ पर किसी तरह लोगों के समझाने पर दोनों परिवार शादी के लिए सहमत हो गए। अभी कुछ दिन पहले फिर विवाद हुआ और लड़की के भाई प्रवेश दुबे, राहुल दुबे ने होने वाले जीजा गिर्राज शर्मा को धमकाया। यहां तक कहा कि बारात लेकर आएगा तो दरवाजे पर बारात का स्वागत जूते से करेंगे। जब शादी के लिए मना किया तो आरोपियों ने झूठा दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने की धमकी दी। इस पर गिर्राज और उसके पिता मुरार थाना पहुंचे और धमकाने की शिकायत की है। अब शादी नहीं होगी यह तय हुआ है।

लड़का बोला शादी हुई तो फांसी लगा लूंगा

इस मामले में राधेश्याम शर्मा ने पुलिस को बताया है कि उनके बेटे ने कहा है कि यदि इस घर में शादी हुई तो वह फांसी लगाकर जान दे देगा, जबकि लड़की के पिता ने धमकाया है कि रिश्ता तोड़ा तो वह आग लगाकर उनके घर के सामने जान दे देगा। पुलिस भी इस अनोखे मामले से दुविधा में फंस गई है।