प्रशासन ने एंटी माफिया अभियान में की कार्रवाई:35 लाख की भूमि दबंगों के कब्जे से कराई मुक्त

नगर के वार्ड क्रमांक 5 में नगर परिषद की टीम ने एंटी भू-माफिया अभियान के तहत सर्वे नंबर 60 के पीछे स्थित लगभग दो बीघा खुली पड़ी शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 35 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।

दरअसल नगर के वार्ड क्रमांक 5 में भितरवार-करैरा मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित सर्वे नंबर 60 के पीछे बीआर वेयर हाउस के सामने खुली पड़ी शासकीय भूमि को कुछ भू माफियाओं द्वारा नोटरी के आधार पर खुर्दबुर्द कर विक्रय कर दिया गया था। जिसकी जानकारी भितरवार एसडीएम को लगी, तो उन्होंने उक्त मामले की जांच राजस्व अमले से कराकर उक्त भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश कुमार दुबे को दिए।

जिस पर शुक्रवार को श्री दुबे के निर्देशन में उक्त जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से तोड़ने की कार्रवाई करते हुए लगभग दो बीघा शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। जिसकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए आंकी गई है। वही भू माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए मामले की जांच की जा रही है जिन माफियाओं द्वारा फर्जी तरीके से उक्त शासकीय भूमि को नोटरी के आधार पर बेचा गया था।