कलेक्टर की फटकार के बाद आज से शुरू होगा सीरो सर्वे
शहर में शनिवार से सीरो सर्वे की शुरुआत होने जा रही है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की फटकार के बाद सीएमएचओ डाॅ. मनीष शर्मा ने आनन-फानन में सभी टीमों को सुबह 10 बजे भगवत सहाय सभागार में पहुंचने के लिए निर्देशित किया है।
दिलचस्प बात यह रही कि दोपहर साढ़े बारह बजे जीआरएमसी के पीएसएम विभाग में नेशनल सेंटर फाॅर डिसीज कंट्रोल के निदेशक डाॅ. सुजीत सिंह की अध्यक्षता में सीरो सर्वे को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीएमएचओ भी मौजूद थे।
इसमें यह तय किया गया था कि स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा एप तैयार करने के बाद अगले सप्ताह से सीरो सर्वे की शुरुआत की जाएगी। लेकिन कलेक्टर के आदेश के बाद प्लान में बदलाव करते हुए शनिवार से सीरो सर्वे शुरू करने का निर्णय लिया गया। यहां बता दें कि ग्वालियर के अलावा जबलपुर में भी सीरो सर्वे करने का निर्देश दिया गया है। जबलपुर में सोमवार से सीरो सर्वे की शुरुआत हो चुकी है।
केवल शहरी क्षेत्रों में होगा सर्वे
एनसीडीसी के निदेशक डाॅ. सुजीत सिंह ने बताया कि देशभर में जो ट्रेंड देखने में आ रहा है, उसमें शहरी क्षेत्रों में संक्रमण की दर ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में काफी ज्यादा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर में केवल नगर निगम सीमा में ही सीरो सर्वे कराया जा रहा है।
सैंपल के लिए तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। इसमें 33 प्रतिशत सैंपल महिला व इतने प्रतिशत सैंपल ही पुरुषों के लिए जाएंगे। 34 प्रतिशत सैंपल 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए जाएंगे। बैठक में डाॅ. अशोक मिश्रा, सीएमएचओ डाॅ. मनीष शर्मा और डाॅ. मनोज बंसल मौजूद रहे।