पांच दिन बाद 50 से ज्यादा मरीज मिले, सेना अधिकारी सहित तीन की हुई मौत
पांच दिन बाद शहर में कोरोना संक्रमण के 50 से ज्यादा केस सामने आए हैं। विभिन्न लैब में हुई जांच में कुल 52 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। वहीं, तीन लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसमें मुरार अस्पताल से सुपरस्पेशलिटी रैफर किए सेना के अधिकारी टीएस नायडू (53) का नाम भी शामिल है।
शुक्रवार को रात्रि डेढ़ बजे के लगभग उन्हें यहां भर्ती किया गया था। सुबह साढ़े नौ बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके अलावा आदित्य नगर निवासी अशोक शर्मा (60) और जालौन निवासी लक्ष्मीदेवी (70) की भी मौत हो गई। वहीं अंचल के श्योपुर में 14, शिवपुरी में 10, भिंड में 3, दतिया और मुरैना में 6-6 नए कोरोना संक्रमित मिले।