कार निकालने पर विवाद; सिपाही ने पड़ोसी और उसकी पत्नी को पीटा, एसपी ने किया लाइन अटैच
पड़ोसी से कार निकालने को लेकर हुए विवाद में एक जवान ने मारपीट कर दी। पुलिस जवान ने वर्दी का रौब दिखाते हुए पड़ोसी, उसकी पत्नी व बेटे को पीटा। घटना सोमवार सुबह मुरैना की है, पर जवान शहर के बहोड़ापुर थाना में पदस्थ है। पड़ोसी की पत्नी थाने पहुंची और मामला दर्ज करा दिया। साथ ही ग्वालियर के एसपी को सूचना दी। इस पर एसपी ग्वालियर ने तत्काल प्रभाव से पुलिस जवान को थाने से हटाते हुए पुलिस लाइन भेज दिया है।
बहोड़ापुर थाने में पदस्थ आरक्षक पंकज सिंह सिकरवार मूल रूप से मुरैना के रहने वाले हैं। सोमवार को शिवनगर में कार निकालते समय उनकी कार से भारत सिंह सिकरवार के दरवाजे में टक्कर लग गई थी। इसका विरोध करने पर पंकज ने अपने साथियों के साथ मिलकर भारत सिंह, उनकी पत्नी सुनीता व बेटे अभिषेक के साथ मारपीट कर दी। इस मामले में मुरैना कोतवाली में मामला दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने की सूचना सोमवार सुबह ही एसपी ग्वालियर को दी गई। इसका पता चलते ही एसपी अमित सांघी ने तत्काल पंकज को लाइन अटैच कर दिया है।
थाटीपुर थाने के सिपाही पर मामला दर्ज
इसी तरह थाटीपुर थाने में पदस्थ जवान सतीश सेंगर ने अपने ड्राइवर छोटू पालिया के साथ मिलकर राजेश नाम के युवक से मारपीट कर दी। जब उसे बचाने उसकी मां आई तो उन्होंने उनकी भी पिटाई कर दी। घटना रविवार रात करीब 12 बजे मुरार थाना क्षेत्र के ग्रोवर अस्पताल के पास की है। मारपीट का शिकार युवक अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरक्षक व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की शिकायत पुलिस कप्तान को भी की गई है।