सरपंच के भतीजों ने पहले दंपती को पीटा फिर झोपड़ी में लगा दी आग, चार गिरफ्तार
धीरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम इकोना में दबंगों ने जमीन पर खेत पर पाइप लाइन डालने के पुराने विवाद को लेकर गांव के ही वर्ग विशेष दंपती और उसकी भावी की लाठी डंडों से मारपीट कर दी। जब इससे भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने पीड़ित की भूसे की झोपड़ी में आग लगा दी। घटना की गंभीरता को भांपते हुए धीरपुरा पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से पुलिस फोर्स एसडीओपी सुमित अग्रवाल के साथ गांव में पहुंचा। रात में दो घंटे के अंदर ही पुलिस ने चोरों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ग्राम इकोना निवासी बब्बू पुत्र गुलाब खान नट ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात 8 बजे गांव के ही राजा भैया गुर्जर, बल्ली गुर्जर, रामपाल और राम अवतार गुर्जर ने खेत की मेड़ पर पाइप लाइन (लेजम) निकालने के विवाद पर उसके साथ, उसकी पत्नी विस्मिला खान और भाभी साजना खान के साथ लाठी डंडों से मारपीट की फिर भूसे की झोपड़ी में आग लगा दी। जानकारी मिलने पर धीरपुरा थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
वहीं मामले की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने एसडीओपी सुमित अग्रवाल को गांव में भेजा और एसडीओपी के नेतृत्व में ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। दो घंटे बाद ही पुलिस ने चारों आरोपी राजा भैया, बल्ली, रामपाल और राम अवतार को तिगरा रोड से गिरफ्तार कर लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में एक-चार का सशस्त्र गार्ड भी तैनात किया गया है। वहीं गांव के प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि विवाद का मूल कारण राशन दुकान से राशन बांटने का है।
सरपंच स्नेहा राजा गोविंद गुर्जर के मकान में राशन दुकान है। फरियादी बब्बू और उसके पिता की एक ही आईडी है। जिसमें पिता का राशन पहले ले जा चुका था और दोबारा लेने आने पर सेल्समैन ने उसे भगा दिया। शनिवार रात में वह गुर्जर समाज के लिए गाली गलौज कर रहा था तभी सरपंच परिवार के लोगों ने उसे व्यक्ति गाली गलौज करने के लिए कहा न कि पूरे समाज को। इसी बात पर विवाद हुआ और सरपंच के भतीजों ने उसके साथ मारपीट कर दी। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में रमेशचंद्र, सतेंद्र सिकरवार, योगेंद्र सिंह लोधी, जितेंद्र सिंह, विशाल श्रीवास्तव और रवि सोनी भी शामिल रहे।