शोध छात्रों को दी जाएगी छात्रवृत्ति, 30 तक मांगे आवेदन
जीवाजी यूनिवर्सिटी से विज्ञान, जीवविज्ञान, समाज विज्ञान, कला, वाणिज्य, प्रबंध, विधि, शिक्षा, शारीरिक शिक्षा तथा गृह विज्ञान में शोध करने वाले छात्रों को यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए इसके लिए 30 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं।
ये छात्रवृत्ति सामान्य वर्ग के ऐसे छात्राें काे दी जाएगी, जिन्हाेंने स्नातकोत्तर में प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त किए हैं। अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को स्नातकोत्तर 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही यूनिवर्सिटी में वह पीएचडी के लिए पंजीकृत होना चाहिए। पुन: पंजीयन करने वाले छात्र पात्र नहीं होंगे।