न ट्रेनिंग न स्टाफ पूरा, 11800 लाेगाें के सीराे सर्वे काे लेकर गंभीर नहीं प्रशासन
शहर में स्थानीय स्तर पर प्रस्तावित किए गए काेराेना के सीराे सर्वे काे लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है। यही वजह है कि अभी तक स्टाफ तय किया गया जा सका है और इसलिए ट्रेनिंग भी नहीं हाे सकी है। नतीजा- सर्वे काे एक सप्ताह आगे बढ़ाया जा रहा है। गजराराजा मेडिकल काॅलेज के पीएसएम विभाग ने शहर के 66 वार्डों से 11,800 सैंपल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे दो सप्ताह में पूरा किया जाएगा।
पीएसएम विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. अशोक मिश्रा ने बताया- चूंकि ग्वालियर में भोपाल और इंदौर से ज्यादा संख्या में लोगों के ब्लड सैंपल लेना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए सैंपल लेने का काम दो सप्ताह में पूरा किया जाएगा। सैंपल को जांच लिए माइक्रोबायलोजी लैब में भेज दिया जाएगा।
75 टीम जाएंगी घर-घर
सीरो सर्वे के लिए कुल 75 टीम बनाई गईं हैं। जिन वार्डों की जनसंख्या ज्यादा है, उनमें एक से ज्यादा टीम को तैनात किया जाएगा। एक टीम में पैरामेडिकल के दो स्टाफ को तैनात किया जाएगा। एक स्टाफ नगर निगम का और एक पुलिस या होमगार्ड का रहेगा। जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से स्टाफ मिलने में हो रही देरी के कारण टीम गठित नहीं हो पाई है।