14 साल में सबसे गर्म रहा दिसंबर, रात का पारा फिर 12 डिग्री के पार

कड़ाके की सर्दी के लिए पहचाने जाने वाले दिसंबर के दिन गर्म हैं और रातें भी ठंडी नहीं हो रहीं। गुुरुवार को दिन का पारा 31.7 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक रहा। जबकि रात का पारा फिर से 12.4 डिग्री पर पहुंच गया। इससे पहले 20 नवंबर को रात का पारा 12.4 डिग्री दर्ज किया गया था। दिन में इससे पहले 6 दिसंबर 2006 को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया था।

दिसंबर में अब तक दो बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए हैं, लेकिन दोनों ही कमजोर रहे। साथ ही राजस्थान के ऊपर प्रतिचक्रवात भी बना रहा। इससे दिन और रात का पारा सामान्य से 4 लेकर 6 डिग्री ऊपर चल रहा है।

अगले 24 घंटे में बूंदाबांदी के आसार

आज से फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे अगले 24 घंटे के दौरान अंचल के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं। इसके बाद फिर सर्दी का दौर लौटेगा।