एफआईआर दर्ज करने में लगाए 12 घंटे, थाना प्रभारी सस्पेंड

जबलपुर की महिला से दोन्हारी गांव में 7 दिन तक सामूहिक दुष्कर्म के सनसनीखेज अपराध की एफआईआर दर्ज करने में 12 घंटे की देरी को लेकर एसपी ने बागचीनी थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

इस मामले में थाना प्रभारी बागचीनी गुर्जर को मंगलवार की सुबह 8.30 बजे एसडीओपी जौरा सुजीत सिंह भदौरिया ने निर्देश दिए थे कि महिला से हुए दुष्कर्म के मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए। एडिशनल एसपी ने भी दोपहर में निर्देश दिए कि एफआईआर क्यों लेट कर रहे हो। इसके बाद भी थाना प्रभारी गुर्जर वरिष्ठ अधिकारियोें को यह दलील देते रहे कि वह प्रकरण की तस्दीक कर रहे हैं।

दुष्कर्म का मामला रात 8.30 बजे बागचीनी थाने में दर्ज किया गया इसे लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानियां ने बुधवार को एक आदेश जारी कर एसआई अमर सिंह गुर्जर को तत्काल प्रभार से सस्पेंड कर दिया । वास्तविकता यह है कि थाना प्रभारी गुर्जर मंगलवार की सुबह ही पीड़िता को घटनास्थल पर ले जाकर उसके साथ हुए दुष्कर्म की तस्दीक कर आए थे लेकिन उन्होंने महिला संबंधी में कार्रवाई के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई। रात में जब मुकदमा लिखा जा रहा था तो इसकी जानकारी दुष्कर्म के आरोपी राहुल व मोहन को थी।

काम दिलाने के नाम पर जबलपुर से लाए थे महिला को

जबलपुर में रहने वाली 25 साल की तलाकशुदा युवती, शादी-समारोह में पूड़ियां बेलने का काम करती है। युवती को वेटर के काम के एवज में अच्छा काम दिलाने के नाम पर नरसिंह पुर में रहने वाला रामनिवास नामक युवक 27 नवंबर को ट्रेन से जबलुपर से धौलपुर ले आया था। दोन्हारी गांव में इस महिला से राहुल व मोहन नामक युवकों ने 7 दिन तक दुष्कर्म किया। इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।