कंपू में आरक्षक की बेटी ने जहर खाकर की खुदकुशी
कंपू थाना क्षेत्र में एसएएफ के 95 नंबर के क्वार्टर में रहने वाले आरक्षक शिवचरन जाटव की बेटी किरन (22) ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। युवती के कमरे में सुसाइड नोट नहीं मिला है और परिजन ने भी खुदकुशी के कारण अनभिज्ञता जताई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि आरक्षक शिवचरन बेटे की शादी की तैयारियों के चलते एक माह का अवकाश लेकर विजयपुर में मकान का निर्माण कराने के लिए गए थे और बेटा इंदौर में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा है। किरन एमएससी की पढ़ाई कर रही थी। घटना के दौरान भी शिवचरन विजयपुर में थे। किरन की हालत बिगड़ने पर किरन की हालत बिगड़ने पर मां व भाई अस्पताल ले गए जहां कुछ देर इलाज के दौरान किरन की मौत हो गई।
युवक ने फांसी लगाई: पुरानी छावनी के बरा गांव में मंगलवार की रात अमन उर्फ फाजिल खान(25) ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि अमन की पत्नी ने भी लगभग 5 माह पूर्व फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
समझा जा रहा है कि पत्नी की खुदकुशी के डिप्रेशन के चलते ही अमन ने फांसी लगाकर खुदकुशी की। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर खुदकुशी के कारणों की जांच शुरू कर दी है।