काराेबारी बाेले- भले काेविड गाइडलाइन लागू करें लेकिन व्यापार मेला ताे लगाएं
ग्वालियर व्यापार मेला जनवरी से लगाए जाने की मांग लेकर कारोबारियों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। मेला के दुकानदारों ने ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण कार्यालय परिसर में धरना दिया। धरने के बाद प्राधिकरण सचिव पीसी वर्मा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्याेतिरादित्य सिंधिया के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें कहा कि कोरोना संक्रमण कम हो चुका है और सरकार द्वारा कोरोना का बहाना बनाकर मेले को स्थगित किया जा रहा है।
ये हजारों दुकानदारों के साथ सैलानियों के साथ भी अन्याय है। क्योंकि, ग्वालियर अंचल ही नहीं बल्कि मप्र और दूसरे प्रदेशों के लोग भी इस भव्य मेले का इंतजार करते हैं। श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला व्यापारी संघ ने ज्ञापन में कहा है कि कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन कराते हुए मेला आयोजित किया जाए। ताक, हजारों कारोबारियों के व्यापार पर संकट न आए। धरना देने वालों में महेश मुदगल, महेंद्र भदकारिया, कल्ली, अनिल पुनियानी, शिवकुमार सिंह, अरूण केन आदि शामिल थे।