देर से आया आदेश, इस कारण कुछ बाजार रात 8 बजे बंद हाे गए ताे कुछ दुकानें खुलीं रहीं

कोरोना के कारण बाजारों के समय को लेकर एक बार फिर आदेश देर से आया। इस कारण कारोबारियों में बाजार को बंद करने और खुला रखने को लेकर असमंजस रहा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बाजारों के बंद होने का समय 2 घंटे बढ़ा दिया है।

यानी रात 8 बजे बंद होने वाले बाजार अब 10 बजे बंद होंगे। ये आदेश सोमवार को शाम 7 बजे आया और फिर बाजार में वायरल हुआ, लेकिन कई लोग इस आदेश के सही व गलत होने को लेकर अंदाजा लगाने में ही जुटे रहे। इस कारण राजीव प्लाजा, बाड़ा, टोपी बाजार, माधवगंज, शिंदे की छावनी, मुरार, सदर बाजार, हजीरा और बहोड़ापुर आदि क्षेत्रों में कई कारोबारियों ने 8 बजे ही दुकानें बंद कर दीं।

वहीं इन्हीं बाजारों में कुछ कारोबारी रात 10 बजे तक दुकानें खोलकर बैठे रहे। कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने बताया कि बाजारों के जल्द बंद होने से कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। काराेबारियों से चर्चा के बाद प्रशासन के सामने बाजारों का समय बढ़ाने की मांग रखी गई थी अब समय बढ़ने से बाजारों में शाम को होने वाली भीड़ का दबाव भी कम होगा।