अब गुंडे दिग्गी जादौन के मोतीझील पहाड़ी पर बने अवैध मकान काे ढहाया गया
प्रशासन अब गुंडों के अवैध मकानों को तोड़ने का अभियान चला रहा है। अंतरराज्यीय बदमाश योगी उर्फ चंद्रभान जनवार द्वारा 5 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन पर बनाए गए मकान को ढहाने के बाद सोमवार को मोतीझील पहाड़ी पर इनामी गुंडे दिग्विजय सिंह उर्फ दिग्गी जादौन के 3 हजार वर्गफीट में बने अवैध मकान को गिरा दिया गया।
प्रशासन की दो दिन में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ सिरोल थाने में हत्या का एक प्रकरण दर्ज है और राजस्थान के भरतपुर में इनाम भी घोषित है। वह पहाड़ी पर मकान बनाकर रहता था, लेकिन कार्रवाई के वक्त मकान में ताला लगा मिला।
17 गुंडों की सूची तैयार, अब इन पर होगी कार्रवाई
एंटी माफिया अभियान के तहत शहर के उन गुंडों को टारगेट किया जा रहा है, जिन्होंने सरकारी व निजी जमीनों पर कब्जा कर रखा है। एसपी अमित सांघी ने क्राइम ब्रांच को ऐसे गुंडों की सूची तैयार करने का टास्क दिया था।
क्राइम ब्रांच ने करीब 17 गुंडों का नाम सूची में शामिल किया है। इन पर आगामी दिनों में कार्रवाई हो सकती है। कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन पर जमीनों की धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। ये सिरोल, हजीरा, पुरानी छावनी व सिटी सेंटर इलाके में सक्रिय हैं।
कलेक्टर ने 16 बदमाश किए जिला बदर
एंटी माफिया अिभयान के बीच कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को 16 बदमाशों को जिला बदर करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें रामपाल माहौर निवासी इंद्रा कॉलोनी, मनोज गुर्जर गिरगांव, धर्मेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर, बहादुर खां गेंडेवाली सड़क, समीर खान हेमसिंह की परेड, मुकेश कुशवाह भदरौली, मुकेश पांडेय त्यागी नगर, सुरेंद्र उर्फ बल्ली हुरावली, मनीष गुर्जर पिंटो पार्क, जीतू सोनी सुदामापुरी, अख्तर बेग वंशीपुरा, लोकेंद्र गुर्जर गुड़ागुड़ी का नाका, मोनू गुर्जर महलगांव, सन्नी कुशवाह केतवाला मोहल्ला, होतम किरार माधौगंज और मोनू शर्मा निवासी सुदामापुरी शामिल हैं।
अधिकारियों से चर्चा कर आगे कार्रवाई करेंगे
सोमवार को सिर्फ गुंडे दिग्विजय सिंह के मकान पर कार्रवाई प्रस्तावित थी। जिसे पूरा किया गया, पहाड़ी पर हुए अतिक्रमण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर आगे कार्रवाई की जाएगी।
- प्रदीप तोमर, एसडीएम