लश्कर, ग्वालियर और मुरार में आधुनिक फायर स्टेशन बनाने के साथ शहर में नए ट्रांसपोर्ट नगर का मिला सुझाव

शहर के विकास के लिए तैयार हो रहे विजन डॉक्यूमेंट तरह-तरह के सुझाव प्रशासन के पास पहुंच रहे हैं। ट्रैफिक, सुरक्षा से लेकर आबादी बसाहट आदि सभी बिंदुओं पर ये सुझाव प्रशासन को मिल रहे हैं। इन्हीं में से सुझावों को छांटा जाएगा और ये छंटनी शहर के विकास की जरूरत को देखकर होगी।

संस्थाएं व लोग जहां नए बाजार तैयार करने के सुझाव दे रहे हैं वहीं लंबे समय से चली आ रही अलग-अलग फायर स्टेशन की मांग भी विजन डॉक्यूमेंट में सुझाव के तौर पर पहुंच रही है। इसके साथ ही स्वर्ण रेखा नदी पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को भी काउंटर मैग्नेट सिटी तक ले जाने का सुझाव है ताकि वहां तक लोगों को एक बेहतर कनेक्टिविटी रोड शहर से मिल सके।

अब तक प्रशासन के पास पहुंचे ये सुझाव

1 लश्कर, ग्वालियर और मुरार में आधुनिक फायर स्टेशन स्थापित किए जाएं। ताकि, किसी भी हादसे के वक्त घटना स्थल पर तत्काल फायर बिग्रेड पहुंच सके।

2 शहर के नजदीक नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाए। जिसमें 24 घंटे ट्रकों को आने-जाने की अनुमति हो सामान लोडिंग-अनलोडिंग किया जा सके।

3 ग्वालियर स्टेशन से मोतीझील रेलवे स्टेशन तक की नैराेगेज पटरी को हटाया जाए। वहां खाली होने वाली जगह पर सड़क का निर्माण हो।

4 शहर में मेट्रो ट्रेन का संचालन करने के लिए सर्वे एवं डीपीआर की कार्यवाही शुरू की जाए।

5 स्वर्ण रेखा नदी के दोनों ओर (गोल्डन लाइन) रोड का निर्माण किया जाए।

6 गोला का मंदिर से पुरानी छावनी मार्ग (मुरैना लिंक रोड) को फोरलेन किया जाना चाहिए।

7 शिंदे की छावनी-बहोड़ापुर-ट्रांसपोर्ट नगर तथा गस्त का ताजिया-लक्ष्मीगंज -गुप्तेश्‍वर घाटी तक के मार्गों को सिटी एक्सप्रेस-वे के रूप में विकसित किया जाए।

8 काउंटर मैग्नेट सिटी में इंडस्ट्रीज और हॉस्पिटलों के क्लस्टर तैयार किए जाएं। ऐसा होने पर वहां आबादी बढ़ने के साथ बसाहट बढ़ने लगेगी और इससे वर्षों से वीरान पड़े क्षेत्र में रौनक आएगी।

इस प्रक्रिया में 3 से 4 हफ्ते का समय लगेगा

शहर के विजन डॉक्यूमेंट के लिए शिक्षा, व्यापार, सामाजिक, धार्मिक और सभी संस्थाओं से सुझाव लेने की प्रक्रिया चल रही है। उनमें से जो भी सुझाव शहर की बेहतर व्यवस्था के लिए होंगे। उन्हें विजन डॉक्युमेंट में शामिल रखकर शासन के पास भेजा जाएगा। फिलहाल इस प्रक्रिया में 3 से 4 हफ्ते का समय लगेगा।