ट्रेन में लगी झपकी छूटा स्टेशन, जब खींची चेन तो भरना पड़ा जुर्माना
ट्रेन में झपकी लेना आजकल यात्रियों को महंगा पड़ रहा है। गुरुवार रात दो यात्रियों को नींद लगने और स्टेशन छूटने के बाद चेन पुलिंग करने पर जुर्माना भरना पड़ा है। पहली घटना गोआ एक्सप्रेस और दूसरी जीटी एक्सप्रेस की है।
रेलवे पुलिस ने बताया गोवा एक्सप्रेस से पुणे से ग्वालियर आ रहे यात्री रंजीत पुत्र राम नारायण प्रजापति निवासी जगसौली इटावा की सफर के दौरान नींद जा लगी। गुरुवार की रात गोआ एक्सप्रेस जब ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची तो यात्री गहरी नींद में था। ग्वालियर से सवार हुए एक अन्य यात्री ने जब सीट खाली करने के लिए रंजीत को जगाया तो ग्वालियर स्टेशन आने का पता लगा। जब तक सामान उठाकर वो गेट तक आया तो ट्रेन आगरा की ओर रवाना हो चुकी थी। रंजीत ने तत्काल चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन के रुकते ही वह ग्वालियर के आगरा एण्ड पर जैसे ही कोच से उतरा वैसे ही ट्रैक पर गश्त कर रहे आरपीएफ के जवानों ने उसे पकड़ किया। पहले थाना ले गए फिर 1 हजार रुपए के जुर्माना के बाद उसे छोड़ा गया।
इसी तरह जीटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में झांसी से ग्वालियर आ रहे यात्री पंकज कुमार निवासी शिव कॉलोनी ग्वालियर की ग्वालियर स्टेशन ठीक पहले झपकी लग गई। उसकी नींद जब टूटी जब ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से चल चुकी थी। तत्काल पंकज ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन के रुकते ही पंकज उतरा और आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया। पंकज से भी जुर्माना वसूला गया है।