मुंबई-सूरत से आए व्यापारी;पहले दिन 38 लाख 89 हजार रुपए मूल्य के डायमंड बिके
पन्ना जिले में स्थित हीरा खदान क्षेत्रों की उथली हीरा खदानों में तुआदारों को मिली हीरों की नीलामी की कार्यवाही गुरुवार से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित हीरा नीलामी कक्ष में शुरू हुई।
खनिज एवं हीरा कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की व्यवस्थाओं में शुरू हुई इस नीलामी में सुबह 11 बजे सबसे पहले नीलामी में रखे जाने वाले हीरों को व्यापारियों को प्रदर्शन हेतु रखा गया।
26 ट्रे में प्रदर्शन के लिए कुल 57.40 कैरेट के 73 नग हीरे रखे गये थे, जिनका बोली में भाग लेने के लिये जिले के व्यापारियों के साथ ही मुंबई, सूरत तथा अन्य स्थानों से आये व्यापारियों द्वारा अवलोकन किया गया और पारखी निगाहों के साथ हीरे की गुणवत्ता के पैमानों के आधार पर बोली के लिये अनुमानित आंकलन किया गया।
प्रदर्शन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद जिला पंचायत सीईओ बाला गुरू के. की उपस्थिति में हीरा अधिकारी रवि पटेल एवं हीरा विभाग के अन्य कर्मचारियों द्वारा नीलामी की कार्यवाही शुरू करायी गई, जिसमें क्रमवार नीलामी में रखी गई ट्रे को निकालते हुये हीरे के वजन की जानकारी देते हुये नीलामी शुरू की गई।
नीलामी में आये व्यापारियों द्वारा पहले दिन काफी उत्साह दिखाया और बढ़ते क्रम में कुछ अच्छे हीरों को लेकर प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिली। पहले दिन संपन्न हुयी बोली में कुल 22 नग हीरे वजनी 35.05 कैरेट की नीलामी हुई, जिस पर कुल 38 लाख 89 हजार 443 रुपए की प्राप्ति होगी। पहले दिन चल रही हीरों की नीलामी का जिला कलेक्टर संजय मिश्रा ने अवलोकन किया।
7.44 कैरेट का हीरा 24 लाख 10 हजार रुपए में हुआ नीलाम
पहले दिन संपन्न हुई हीरों की नीलामी में दो नायाब हीरे व्यापारियों के लिये आकर्षण का केन्द्र बने रहे। व्यापारियों में इन दोनों हीरों को खरीदने को लेकर प्रतिस्पर्धा देखी गई। 7.44 कैरेट वजनी हीरा नीलामी में सबसे बड़ा आकर्षण का केन्द्र रहा जो कि 3 लाख 24 हजार प्रति कैरेट के हिसाब से कुल 24 लाख 10 हजार 560 रुपए मूल्य पर नीलाम हुआ।
इसके अलावा 5.69 कैरेट वजनी जैम्स क्वालिटी के हीरे को लेकर भी प्रतिस्पर्धा देखी गई। जैम क्वालिटी के इस हीरे पर उच्चतम बोली 2 लाख 2 हजार बोली गई और 5.69 कैरेट वजनी हीरा 11 लाख 49 हजार 380 रुपए के मूल्य पर नीलाम हुआ।