प्रदीप के चेम्बर में दस्तावेजों को खंगाला, भवन शाखा से शहर के 13 बड़े बिल्डरों की फाइलें गायब

ग्वालियर. नगर निगम के अधिकारियों ने घूसखोर सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा के कक्ष में दस्तावेजों को खंगाला इस दौरान उन्हें भवन शाखा से 13 फाइलें गायब मिलीं। यह सभी फाइलें शहर के बड़े बिल्डरों के प्रोजेक्ट से जुड़ी है जिसकी अनुमति वर्मा ने दी थी। वहीं जिन मामलों में सिटी प्लानर के खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी वह फाइलें भी गायब है।

निगमायुक्त ने पत्र लिखकर एफआईआर के लिए कहा

इन सभी फाइलों को लेकर निगमायुक्त ने पत्र लिखकर एफआईआर के लिए कहा है साथ ही गायब फाइलों की सूची ईओडब्ल्यू को बना कर दे दी गई है। वहीं प्रदीप वर्मा पर नगर निगम ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव एवं भवन शाखा से जुड़े अधिकारियों ने उसके कक्ष का ताला खोलकर दस्तावेज की जांच शुरू की और उन्हें 13 फाइलें नहीं मिलीं। इस दौरान एसीपी सजेंद्र यादव, नाथू वाथम, व केशव सहित भवन शाखा से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।

इनकी फाइल गायब मिली

सालासर मॉल- सिटी सेंटर स्थित मॉल है इसकी मालिक वुद्धिमति यादव बताई गई है।
केशरबाग अपार्टमेंट- यह शहर के सबसे बड़े अपार्टमेंटों में से एक है इसके मालिक प्रशांत गंगवाल बताए गए है।