स्वर्ण रेखा नदी पर पीडब्ल्यूडी बनायेगा एलीवेटेड रोड, डीपीआर विभाग ही बनायेगा
ग्वालियर. शहर के बीचों बीच से निकलने वाली स्वर्ण रेखा नदी शहर के जाम यातायात के लिये बरदान साबित हो सकती है बशर्त विभाग ने जैसी संभावनाओं को शहरवासियों को दिखाया है। आपको बता दें कि स्वर्ण रेखा नदी पर प्रस्तावित एलीवेटेड रोड को लेकर एक बार फिर प्लानिंग बदल गयी है। इसके लिये डीपीआर (डीपीआर))अब पीडब्ल्यूडी द्वारा ही तैयार की जायेगी। पहले इसके लिये कंसल्टेंट कम्पनी को लिया जा रहा था।
जिसके लिये उपचुनाव से पूर्व टेण्डर भी निकाले गये थे लेकिन अधिक कंपनियों के सामने आने पर शासन स्तर पर प्लान बदल लिया गया और डीपीआर की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को ही दे दी गयी है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का दावा है कि जितने में कंसल्टेंट कंपनी डीपीआर बनायेगी उससे आधे खर्च में विभाग इसे तैयार कर लेगा। इसके लिये दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से काम शुरू किया जायेगा।