सड़क किनारे सो रहे मजदूर परिवार को रौंदते हुए रेलिंग से टकराई कार, 3 घायल
सड़क किनारे सो रहे मजदूर परिवार को रौंदते हुए तेज रफ्तार कार रेलिंग से जा टकराई। हादसे के बाद चालक कार को छोड़कर भाग गया है। मजदूर परिवार में एक युवक, उसकी पत्नी और बच्चा घायल हुए हैं। गनीमत रही की गाड़ी उनके पैर से होकर निकली है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। कार सवार के नशे में धुत होने की बात भी घायलों ने बताई है।
शिवपुरी निवासी 28 वर्षीय पिंटू, उसकी पत्नी पिंकी और उसका 5 साल का बेटा कार्तिक फूलबाग फुटपाथ किनारे पर रहते हैं। पिंटू और पिंकी मजदूरी करते हैं। रात 11 बजे खाना खाने के बाद वह सो गए। देर रात करीब 3 बजे कार क्रमांक एमपी07 सीबी-4139 का चालक तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर आया। फूलबाग चौराहा के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित हुई और लहराते हुए सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को रौंदते हुए रेलिंग से जा टकराई। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पिंटू के पैर से कार का पहिया होकर निकला है और पत्नी और बच्चे भी कार की चपेट में आए हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
कार शील नगर बहोड़ापुर की
कार बहोड़ापुर के शील नगर निवासी किसी गब्बर सिंह के नाम पर दर्ज है। पुलिस अब इस गब्बर की तलाश कर रही है।