दूसरे दिन धीमा पड़ा अभियान सिर्फ 11 को खुली जेल में रखा
दूसरे दिन ही सोमवार को शादियों के सीजन और मुख्यमंत्री की ट्रांजिट विजिट के कारण बिना मास्क लगाए लोगों की धरपकड़ कम रही। इसी कारण स्टेडियम में बनी खुली जेल भी सूनी रही। मुरार तहसीलदार नरेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि उन्होंने सात नंबर चौराहा मुरार पर ऐसे 11 लोगों को पकड़ा जो मास्क नहीं लगाए थे। इन सभी को खुली जेल भेजा गया। यहां पर 21 लोगों से बिना मास्क पहनकर घर के बाहर निकलने पर 3750 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
ग्वालियर सिटी एसडीएम प्रदीप तोमर ने कहा कि हजीरा क्षेत्र में 23 लोगों को बिना मास्क मिलने पर उनसे 1750 रुपए का जुर्माना वसूला गया। खुली जेल के प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय राजीव सिंह ने कहा कि सभी 11 लोगों को 3 घंटे स्टेडियम में रोककर उनसे कोरोना पर निबंध लिखवाया गया। सभी को मास्क पहनने की शपथ दिलाकर रवाना किया गया।