सुपर स्पेशियलिटी में भर्ती कराने के नाम पर 24 हजार ठगे, जेएएच प्रबंधन कराएगा एफआईआर
ग्वालियर. माधव डिस्पेंसरी के बाहर अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने एक ठग को दबोच लिया हालांकि ठग तो भागने में सफल रहा लेकिन उसकी बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है। नर्सिंग स्टाफ ने आरोपित के खिलाफ पुलिस को शिकायती आवेदन दे दिया है। इन दिनों अस्पताल में घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर स्टाफ विशेष नजर रख रहा है। सिंदिग्धों द्वारा मरीजों को गुमराह कर निजी अस्पताल पहुंचाने की शिकायत जेएएच प्रबंधन को मिल रही थी इसके चलते जीआरएमसी के प्रभारी डीन व जेएएच अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ ने स्टाफ को संदिग्ध से पूछताछ के लिए निर्देश दिए थे।
आमखों निवासी गौरव सर्वेटे ने बताया कि 26 सितंबर को उसके सुसर कोरोना संक्रमित निकले थे। वह जेएएच में आए तो यहां पर्चा बनवाते समय एक युवक उनके पास आया और बोला होटल रायल में उसके परिचित है वहां भर्ती करा देगा। जब वहां पहुंचे तो भर्ती नहीं किया। तब युवक ने कहा 12 हजार रुपये लगेंगे मैं सुपर स्पेशियलिटी में भर्ती करवा दूंगा जहां फ्री में इलाज होगा। जब सुपर स्पेशियलिटी पहुंचे तो ठग ने डॉक्टर के नाम पर 24 हजार रुपये लेकर चला गया। इसके बाद उन्होंने सुसर को भर्ती करा दिया लेकिन कोरोना के चलते उनकी 3 अक्टूबर को मौत हो गई।
गौरव ने अपने परिचित नर्सिंग स्टाफ अजय तिवारी को इस बारे में बताया और फेसबुक से फोटो निकालकर दिखा भी दिया। रविवार शाम को वहीं युवक कैजुअल्टी में मरीजों को निजी अस्पताल में अच्छा इलाज दिलाने के नाम पर बरगला रहा था तभी अजय व गौरव की उस पर नजर पड़ गई। उन्होंने जैसे ही उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह अपनी बाइक एमपी 07 एनजे 9327 छोड़कर एक बार से भाग निकला।