हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की बैठक में पवन को सचिव के पद पर बहाल किया

उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ, ग्वालियर की उठापटक खत्म होती नहीं दिख रही है। 4 सितंबर को संघ के पदाधिकारियों ने सचिव के पद से पवन पाठक को हटा दिया था। यह विवाद हाई कोर्ट भी पहुंचा था। हालांकि, शुक्रवार को जिला न्यायालय में लगभग 400 वकील पहुंचे और साधारण सभा में 4 सितंबर को पवन पाठक व अन्य पदाधिकारियों को हटाने के निर्णय के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुए पवन को सचिव पद पर बहाल किया गया।

सचिव पवन पाठक ने बताया कि बैठक में सदस्यों को आर्थिक सहायता दिलाने संबंधी प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गई। वहीं दूसरी ओर कार्यकारी सचिव विजेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए साधारण सभा के आयोजन पर सवाल खड़े किए। पत्र में बताया कि कुछ वकीलों ने कार्यालय में घुसकर अभद्रता की और सचिव की सील लूटकर ले गए। इस घटना के बाद संघ के अध्यक्ष विनोद भारद्वाज के घर पर बैठक हुई। बाद में पवन के खिलाफ इंदरगंज थाने में शिकायती आवेदन भी दिया गया।