मुरार में दूल्हे के पिता के 1 लाख रुपए चोरी; बहोड़ापुर में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की बेटे की शादी से 10 लाख के गहने पार
बुधवार रात 10 बजे से लेकर गुरुवार दोपहर 12 बजे के बीच, महज 14 घंटे में शहर के दो मैरिज गार्डन से लाखों के गहने और रुपए चोरी हो गए। पहली घटना मुरार में शादी समारोह में उस समय हुई, जब बारात दरवाजे पर थी। इसी दौरान दूल्हे के पिता के बैग से 1 लाख रुपए चोरी हो गए। दूसरी वारदात बहोड़ापुर इलाके में हुई। उस समय विदाई समारोह की तैयारी चल रही थी, तभी करीब दस लाख रुपए कीमत के सोने के गहने चोरी हो गए। फिलहाल चोरों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन चोर अभी भी बेसुराग
1. मुरार: हाथीखाना निवासी नरेंद्र प्रजापति की बेटी की बुधवार को शादी थी। बारात मेहगांव से आई थी। बारात को मुरार स्थित ही धर्मशाला में रुकवाया गया था। शादी घर के पास स्थित ही सामुदायिक भवन से थी। रात करीब 10 बजे बारात दरवाजे पर पहुंची। इसी दौरान दूल्हे के पिता रामेश्वर गोले दरवाजे के पास खड़े थे। दरवाजे पर दूल्हे को जनेऊ पहनाया जा रहा था, तभी उन्होंने बैग कुर्सी पर रख दिया। इसी दौरान बैग में रखे 1 लाख रुपए चोरी हो गए। कुछ देर बाद नजर पड़ी तब उन्हें चोरी का पता लगा।
2. बहोड़ापुर: कोटेश्वर रोड के रहने वाले महेश सिंह जादौन आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर हैं। उनके बेटे आदित्य जादौन की बुधवार को शादी थी। आदित्य सीआरपीएफ में है। आदित्य की शादी जालौन के रहने वाले सतेंद्र भदौरिया की बेटी से तय हुई थी। सतेंद्र और उनके परिजन शादी करने यहीं आए थे। कोटेश्वर मंदिर के पास स्थित निर्मल वाटिका के पास से शादी थी। बुधवार को शादी संपन्न हो गई।
गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे विदाई समारोह की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान सतेंद्र के पिता उमराव सिंह ने बैग कुर्सी के पास रख दिया। वह नाश्ता कर रहे थे। उनकी नजर चूकी और बैग चोरी हो गया। बैग में करीब 10 लाख रुपए कीमत के गहने रखे हुए थे। चोरी होने का पता कुछ देर बाद लगा। फिर गार्डन में बैग तलाशा लेकिन पता नहीं लगा। इसके बाद थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।
गार्डन में सीसीटीवी कैमरा बंद मिला
जिस गार्डन में चोरी हुई, वहां कैमरे बंद मिले हैं। सीएसपी ग्वालियर नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि गार्डन में कैमरे तो लगे हैं, लेकिन कुछ कैमरे चालू नहीं थे। जिसके चलते चोर नजर नहीं आए हैं। लेकिन दो संदेहियों का हुलिया परिजनों ने बताया है।