आधार से दिसंबर से घर बैठे बन सकेंगे लर्निंग लाइसेंस; लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग नहीं जाना पड़ेगा

दिसंबर के अंत तक प्रदेश में आवेदक आधार नंबर के माध्यम से घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे। आवेदकों को फोटो खिंचवाने के लिए परिवहन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सारथी-4 पोर्टल से मप्र भी जुड़ने जा रहा है। इस पर आवेदकों को आवेदन के साथ आधार नंबर की जानकारी देना होगी।

इसके बाद लर्निंग लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। हालांकि लर्निंग के बाद स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों को परिवहन कार्यालय जाना होगा, क्योंकि बायोमीट्रिक से अंगुली और अंगूठे का निशान लिया जाता है। प्रदेश में अभी स्मार्टचिप साॅफ्टवेयर के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बन रहे हैं।

यह एनआईसी से सीधे नहीं जुड़ा। इससे मप्र के आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच ऑनलाइन कहीं से भी नहीं हो पाती है। आरटीओ एसपीएस चौहान ने कहा कि दिसंबर के अंत तक नई सुविधा प्रारंभ हो जाएगी। इससे हमारे दफ्तर का बोझ भी कम होगा।