काेराेना के कारण इस बार तीन महीने के लिए टल सकता है स्वच्छता सर्वेक्षण

कोरोना के बढ़ते मामलाें का असर स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 पर पड़ सकता है। देश में 4 से 31 जनवरी के बीच प्रस्तावित सर्वे दो-तीन महीने आगे बढ़ाया जा सकता है। सर्वेक्षण के दौरान जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे। निगम के जानकारों का कहना है कि कोरोना की वजह से अभियान में लाेगाें का ज्यादा से ज्यादा जुड़ाव मुश्किल होगा।

इस कारण इसे जनवरी में न करते हुए आगे बढ़ाने की बात हाे रही है। यदि तिथि में बदलाव होता है तो प्रदेश में इस बीच नगरीय निकाय के चुनाव भी किए जा सकते हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की गाइड लाइन के अनुसार सभी शहरों में सर्वे की शुरूआत के लिए अलग-अलग टीमें जाएंगी, जो गोपनीय तौर पर काम करेगी। जब सर्वे पूरा हो जाएगा, तब नगर निगम के अधिकारियों से कागजात का सत्यापन कराया जाएगा।

60 टिपर वाहनों के टेंडर अपलोड किए

कोरोना ड्यूटी में लगे अफसर स्वच्छता सर्वेक्षण के काम में भी लग गए हैं। शहर में साफ-सफाई बेहतर तरीके से हो सके, इसके लिए नगर निगम ने 60 टिपर वाहन खरीदने के लिए टेंडर गुरुवार को अपलोड कर दिया हैं। ये टिपर वाहन 1000 किलो कचरा ले जा सकते हैं। अभी जो टिपर वाहन हैं, उनमें से कुछ खराब हैं। इस कारण घरों से कचरा कलेक्शन ठीक से नहीं हो पा रहा है।

हम सर्वेक्षण की तैयार में जुट गए हैं

निगम का स्टाफ कोरोना ड्यूटी में लगा है, लेकिन स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी हमने तय तारीख के हिसाब से शुरू कर दी है। 60 टिपर वाहनों को खरीदने के लिए टेंडर लगाएं हैं। -संदीप माकिन, आयुक्त नगर निगम