एडीजी राजाबाबू सिंह व्यापारियों से करेंगे चर्चा थाना स्तर पर गठित होने वाले व्यापारियों की समिति पर भी मार्गदर्शन देंगे
ग्वालियर । मध्यप्रदेश के व्यापारियों को सामुदायिक पुलिसिंग पर किस प्रकार कार्य करना चाहिये और कैट के प्रयासों से पूरे मध्यप्रदेश में थाना स्तर पर व्यापारिक समिति गठित की जा रही है इसके संबंध में मार्ग दर्शन देने हेतु मध्यप्रदेश पुलिस के एडीजी राजाबाबू सिंह जनसंवाद को सम्बोधित करेंगे।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (केट)) मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, महामंत्री मुकेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनोज चैरसिया ने बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश की आर्थिक व्यवस्था में रीड की हडडी हमारे व्यापारी कोविड.19 के बाद बेहद संघर्ष के दौर से गुजर रहे है। लगभग उधारी वापिस लेने में बहुत तकलीफ हो रही है। स्टाफ पुलिस बेरीफिकेशन, मुनीम, दलाल कई ऐसे मामले हैं जिनसे अविश्वास का माहौल बनता जा रहा है। इसके अलावा डिजिटल पेमेन्ट, बैंकिंग सेवाओं में साइवर क्राइम, बाजारों में सीसी टीवी केमरे, बाजारों की ट्रेफिक व्यवस्था, पार्किंग बहुत सारे ऐसे मुददे हैं जिन्हें लेकर आये दिन व्यापारी एवं आमजन के बीच या तो विवाद होता है या परेशानी का सामना करना पडता है। इन सभी चीजों के निराकरण के लिये कैट ने थाना स्तर पर व्यापारिक समिति बनाने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक वीपी सिह, वर्तमान पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी के समक्ष रखा था और हमें यह प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश सरकार ने कैट के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्रीए गृहमंत्रालयए पुलिस मुख्यालय भोपाल सभी ने आदेश जारी करके थाना स्तर पर व्यापारिक समिति का रास्ता प्रशस्त किया है।