किसानों का आन्दोलन आज, दिल्ली की सभी सीमायें सील

नई दिल्ली. केन्द्र सरकार के किसान कानून के खिलाफ पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आ रहे हैं। आन्दोलनकारी किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिये पुलिस जुट गयी है इसके लिये दिल्ली की सीमाओं को किसानों के लिये सील कर दिया गया है।

किसानों को रोकने के लिये वाटर कैनन का उपयोग

इस दौरान दिल्ली की ओर मार्च कर रहे आन्दोलनकारी किसानों पर पुलिस ने वॉटर केनन चलाया और भीड़ को तोड़ने की कोशिश की गयी। दिल्ली चलो का नारा दे रहे किसानों का मार्च जब बुधवार को कुरूक्षेत्र पहुंचा तो किसानों को रोकने के लिये पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया। किसानों के आन्दोलन और उन्हें रोके जाने को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा हैकि आम जनता को तकलीफ न हो, इसके लिये पूरी तैयारी कर ली गयी है।

ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव किया

रेलवे ने अमृतसर से आने जाने वाली रेलगाड़ियों को या तो रद्द कर दिया है या फिर रूट या समय में बदलाव किया गया है। अमृतसर से आने जाने वाली 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकी अमृतसर के रूट पर चलने वाली 9 ट्रेनों के समय और स्टेशनों में बदलाव किया गया है। किसान आंदोलन की अवधि के दौरान पड़ोसी शहरों से दिल्ली के अंदर न तो कोई मेट्रो एंट्री करेगी और न ही बाहर जाएगी।