पहले दिन 30 यात्री झांसी से आए, 33 आगरा के बीच के स्टेशनों के लिए बैठे
लॉकडाउन के 8 माह बाद बुधवार से झांसी से आगरा के बीच पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस में बदलकर चलाया गया। दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन झांसी से आगरा के बीच 28 नवंबर से चलेगी।
बुधवार को उक्त ट्रेन सुबह 7:48 बजे ग्वालियर आई और इसमें 30 यात्री झांसी से आए। जबकि 33 यात्री ग्वालियर से आगरा के बीच के स्टेशनों के लिए सवार हुए। शादी समारोह के कारण ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे झांसी से आगरा के बीच एक और स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर एवं आगरा से 29 नवंबर को चलाएगा।
यह ट्रेन झांसी से चलेगी और करारी, दतिया, सोनागिरी, कोटरा, डबरा, सिमरियाताल, अनंतपेठ, आंतरी, संदलपुर, सिथौली, ग्वालियर, बिरलानगर, रायरू, बानमोर, नूराबाद, सांक, मुरैना, सिकरौदा, हेतमपुर, धौलपुर, मनिया, जाजू, भांडई और आगरा में रुकेगी।