शादी में 200 खास रिश्तेदार ही बुलवाए, मेहमानों को भी माफी के साथ बोल रहे हैं- खाना रात 10 बजे तक खा लें
कोविड की नई गाइडलाइन ने शादी-ब्याह की रस्में और रिश्तेदारी निभाने के तरीके बदल दिए हैं। रात 11 बजे तक समारोह और उसके बाद 200 लोगों की लिमिट तय होने की गाइडलाइन, कोरोना संक्रमण के फैलाव का डर और इसे लेकर नियमों का पालन कराने को लेकर लोग खुद ही इतने सजग है कि उन्होंने शादियों में अपने रिश्तेदारों की संख्या खुद ही कम कर दी।
जिन्हें निमंत्रण दिया है, उनको फोन कर बोला जा रहा है कि भोजन की व्यवस्था रात 10 बजे तक ही है। इसलिए समय से आकर भोजन ग्रहण करें। वहीं कुछ परिवार ऐसे भी हैं जिन्होंने बुलाया तो 200 लोगों को है लेकिन कार्ड 50 लोगों को वितरित किए हैं। शेष को वाट्सएप के जरिए कार्ड भेजकर निमंत्रण स्वीकार करने का आग्रह किया जा रहा है।
हजीरा निवासी कुंजबिहारी शर्मा बताते हैं कि 28 नवंबर को वे बेटी की शादी चार शहर का नाका स्थित एक सामुदायिक भवन से कर रहे हैं। नई गाइड लाइन के बाद उन्होंने स्थानीय कार्यक्रम को समेटते हुए चंद लोगों को ही आमंत्रित किया है। कोविड की गाइडलाइन आने के बाद प्लान बदला गया।
बेटी को लेकर अब आगरा जाएंगे। ग्वालियर में सादा रिसेप्शन दिया जाएगा। मेहमानों की संख्या खुद ही 500 से घटाकर 200 की है, जिसमें ज्यादातर रिश्तेदार हैं। कई मेहमानों को कार्ड इसी कारण अब नहीं भेजे जा रहे हैं, क्योंकि मेहमानों की संख्या सीमित करने का दबाव है। साथ ही जो 200 मेहमान भी आएंगे, उन सभी से फोन पर निवेदन कर रहे हैं कि भोजन की व्यवस्था 10 बजे तक है, इसलिए समय से आकर भोजन ग्रहण करें।
वर-वधु दोनों पक्ष से 100 लोगों की मौजूदगी में कर रहे शादी
विनय नगर सेक्टर नंबर 2 निवासी रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि 27 नवंबर को उनके बेटे की शादी है। लेकिन वे शादी अपने घर से ही कर रहे हैं। वर-वधु दोनों पक्ष के सिर्फ 100 लोग ही मौजूद रहेंगे। हमने रिश्तेदारों भी सीमित रखे है। फोन पर रिश्तेदारों से माफी मांग ली है।
मुरार के तरूण कुमार सरल बताते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए 200 मेहमानों को बुलाया है, लेकिन कार्ड 50 को ही दिए हैं। ज्यादातर को वाट्स एप पर सूचना दी है। क्योंकि अब गाइडलाइन आने के बाद ज्यादा मेहमान न आए, वही अच्छा है।
कैट ने क्षेत्रीय एसडीएम से तालमेल कर भिजवाई शादी की सूचना
कैट के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने बताया, दाल बाजार के अपने ऑफिस से 50 परिवारों के लिए शादी के कार्यक्रम की सूचना संबंधित क्षेत्रीय एसडीएम तक पहुंचाने की व्यवस्था की।