ग्वालियर में देव उठनी एकादशी पर खूब बिके गन्ने व ट्रैफिक भी जाम हुआ

ग्वालियर. देव उठनी एकादशी पर बुधवार को जमकर गन्ने बिके, चूंकि देव पूजन के दौरान गन्नों से मंडप बनाया जाता है इसलिए हर घर के लोग इसे खरीदते है। ऐसे में गन्ने का कारोबार करने वाले व्यापारियों ने भी गन्ने के रेट बढ़ा दिए थे। लोगों को मजबूरी में महंगी दरों पर गन्ने खरीदने पड़े।

देवउठानी एकादसी पर देवों को जगाया जाता है इसके बाद ही शुभ कार्य होते है। देव पूजन में सभी पूजन सामग्री की तो जरूरत पड़ती है लेकिन अधिक महत्व गन्ने का होता है क्योंकि गन्नों से ही पंडप बनाया जाता है इसलिए हर घर में गन्ने खरीदे जाते है। पूजन में कम से कम पांच गन्ने लगते है इसलिए हर परिवार में कम से कम पांच गन्ने खरीदे जाते है। इसे देखते हुए शहर की विभिन्न सड़कों पर गन्ने बिके। एक गन्ने की कीमत 20 से 25 रुपए रखी

वहीं सड़क पर गन्ने बिकने से शहर का ट्रेफिक भी जाम हुआ क्योंकि कारोबारी सड़क के किनारे गन्ने बेच रहे थे। कुछ तो सड़कों पर भी आ गए थे ऐसे में वाहनों को आने जाने में दिक्कत हो रही थी।