मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू होगा

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 से 30 दिसंबर तक होगा। सरकार ने तीन दिवसीय सत्र बुलाने का प्रस्ताव दिया था जिसे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंजूरी दे दी है। अब विधानसभा सचिवालय इसकी अधिसूचना जारी करेगा इस दौरान सरकार लव जिहाद को रोकने के लिए विधेयक प्रस्तुत करेगी।

सभी नवनिर्वाचित 28 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी

संसदीय कार्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सत्र तीन दिवसीय प्रस्तावित किया गया है। विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार को राजभवन सत्र आहूत करने का प्रस्ताव भेजा था जिसे मंजूरी मिल गई है। 28 दिसंबर को 11 बजे सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित 28 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी साथ ही सरकार अनुपूरक अनुमान, लव जिहाद के खिलाफ विधेयक सहित अन्य संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत करेगी। इसमें नगर पालिका विधि संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किया जाएगा। शिवराज सरका ने महापौर और अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता के माध्यम से कराने के लिए कांग्रेस सरकार द्वार किए गए संशोधन में अध्यादेश के माध्यम से परिवर्तन कर पुरानी व्यवस्था फिर बहाल कर दी है।