20 हजार लोगों ने 20.53 करोड़ की बिजली जलाई आज से कनेक्शन काटेंगे

बिजली उपयोग के बावजूद बिल जमा नहीं करने वालों पर अब बिजली कंपनी कार्रवाई करेगी। उनके बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके लिए टीमों का गठन किया है जो कि बकायादार लोगों की सूची लेकर क्षेत्र में जाएगी और कनेक्शन काटेगी।

बिजली कंपनी के पूर्व शहर संभाग फ्रीगंज और आसपास के 20 हजार उपभोक्ताओं पर बिजली बिलों के 20.53 करोड़ रुपए बकाया है। कार्यपालन यंत्री दधिची रेवड़िया ने बताया घरेलू उपभोक्ताओं पर 1157.14 लाख, गैर घरेलू श्रेणी में 569.44 लाख व औद्योगिक श्रेणी के 208. 56 लाख व अन्य के 118.61 लाख रुपए बकाया है।

बकायादारों से बिजली बिलों की वसूली के लिए टीम बनाकर कनेक्शन काटे जाएंगे। ज्यादा राशि बकाया होने पर उपभोक्ताओं को तीन से चार किस्तों में बकाया राशि भुगतान की सुविधा दी जा रही है यानि लोग किस्तों में राशि जमा कर राहत पा सकते हैं।